ग्वालियर ने Indian Army के वीरों को किया नमन

विजय दिवस की शौर्य गाथा के 50 साल पूरे होने पर…

ग्वालियर ने भारतीय सेना के वीरों को किया नमन

भारत- पाक युद्ध 1971 की स्वर्ण जयंती पर विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना की शौर्य गाथा के 50 साल पूरे होने पर जीवाजी विश्वविद्यालय की ओर से गुरूवार को आओ नमन करें पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से जेयू के सिटी सेंटर वाले प्रवेश द्वार पर शहीदों तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।  इसके अलावा एक छात्र रैली भी जेयू परिसर से प्रवेश द्वार तक पहुंची और शहीदों को नमन किया। विजय दिवस पर जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया ने शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में ईसी मेंबर डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौड डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, प्रॉक्टर डॉ. हरेंद्र शर्मा, प्रो. जेएन गौतम, प्रो. विवेक बापट, प्रो. एसके सिंह, प्रो. महेंद्र कुमार गुप्ता, प्रो. एसएन मोहपात्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी और छात्रों ने वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की।

आज शहीद दिवस पर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल जी ने पूर्व सैनिक परिषद ग्वालियर द्वारा आयोजित शहीद सम्मान कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भाजपा रामेश्वर भदोरिया जी, जिला मंत्री भाजपा सुभाष शर्मा  जी, पूर्व पार्षद दिनेश दीक्षित जी, सीएसपी मीणा साहब जी, थाटीपुर थाना टीआई दीपक यादव जी, कर्नल श्रीमन्नारायण शर्मा जी, सूबेदार प्रहलादसिंह भदौरिया जी, सूबेदार अवधेश सिंह भदौरिया जी, कैप्टन बृजेश सिंह तोमर जज, सूबेदार श्यामकरण सिंह तोमर जी, हवलदार सतपाल सिंह भदौरिया जी, सूबेदार नबल सिंह भदौरिया जी, सूबेदार राघवेंद्र सिंह तोमर जी, सूबेदार गोबिंद सिंह जी, हवलदार मनोज सिंह परमार जी, हवलदार राहुल विमल जी उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments