MP व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित…
दिव्यांग व्हीलचेयर लॉटरी Cup का आयोजन संपन्न
मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिव्यांग व्हीलचेयर लॉटरी कप का आयोजन का समापन हुआ। जिसमें तीन मैचों की श्रृंखला में मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम 2-1 से विजेता रही। फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मेहताब अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया एवं मैन ऑफ द सीरीज उत्तराखंड टीम के अल्ताफ अली को मिली। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का किताब मध्यप्रदेश के ओपनर बल्लेबाज बल्लू जाटव को मिला, जो कि सर्वाधिक रन बनाए।
उन्होंने तीनों मैचों में और इस कार्यक्रम में टीम के संरक्षक जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शिवबीर सिंह भदौरिया टीम संरक्षक ओ.पी दीक्षित एवं टीम की संरक्षक शगुन वैश्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर संजीव खमरिया मौजूद रहे। विजेता ट्रॉफी मध्यप्रदेश के नाम रही इसमें कप्तान कबीर भदौरिया को ट्रॉफी जानकी एवं टीम के संस्थापक जन्डेल सिंह धाकड़ नहीं अपनी टीम को बधाई दी।
0 Comments