आपके द्वारा किया गया इनोवेशन ही बनेगा मोटिवेशन : प्रो. तिवारी

जेयू में वूमन इंटरप्रिन्योरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम के संपन्न…

आपके द्वारा किया गया इनोवेशन ही बनेगा मोटिवेशन : प्रो. तिवारी

महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए वूमन इंटरप्रिन्योरशिप जैसे प्रोग्राम को समय- समय पर कराते रहने की जरूरत है। इस तरह लगातार ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाते रहने से इनोवेशन होगा, इनोवेशन से मोटिवेशन होगा और इनोवेशन और मोटिवेशन मिलकर इन्क्यूबेशन का रास्ता तय करेंगे, जिससे विकास की इबारत लिखी जा सकेगी। यह बात जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने कही। 

वह जीवाजी विश्वविद्यालय के सीआईएफ के चल रहे वूमन इंटरप्रिन्योरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में लगातार भागीदारी करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र भी दिए गए। इनमें निम्मी, राखी और जूली को सर्टिफिकेट मिले। इस अवसर पर प्राॅक्टर डाॅ. हरेंद्र शर्मा, प्रो. जीबीकेएस प्रसाद, डाॅ. साधना श्रीवास्तव, वीआरएस गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआईएफ कोआॅर्डिनेटर प्रो. एसके श्रीवास्तव ने की। 

कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने कहा कि वूमन इंटरप्रिन्योरशिप जैसे प्रोग्राम लगातार कराते रहना चाहिए। आवश्यकता ऐसे कार्यक्रमों को गति देने की भी हैं। पीथमपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे कई समूह बिना किसी मदद के लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रो. तिवारी ने कहा यह इंटरप्रिन्योरशिप का जमाना है। यदि आपके पास आइडिया है तो, उसे शेयर करें। यही इनोवेशन आपको मोटिवेट करेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments