प्रेस क्लब पर फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित…
फोटो जर्नलिस्ट के सहयोग के लिए प्रशासन सदैव तत्पर : श्री सिंह
ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस एवं मीडिया की अहम भूमिका है। सरकार एवं समाज के बीच प्रेस सेतु की भूमिका निभाती है। वैसे तो प्रेस के सभी संवाद माध्यमों का अपना महत्व है लेकिन प्रेस फोटोग्राफर्स का काम कुछ अधिक ही कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। फोटो जर्नलिस्ट हर तरह की परिस्थितियों में मौके पर जाकर कवरेज करते हैं। जिला प्रशासन उनकी समस्याओं एवं कार्य संबंधी अपेक्षाओं के प्रति गंभीर व संवेदनशील है और उन्हें पूर्ण सुरक्षा व सुविधाएं देने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सोमवार को ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित मप्र पत्रकार संघ की फ़ोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने की।
कलेक्टर ने ग्वालियर प्रेस क्लब में पत्रकारों के कल्याण, प्रशिक्षण एवं हित संवर्धन के लिए चल रही गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सदैव पत्रकारों एवं फोटो जर्नलिस्ट के साथ खड़ा है एवं उन्हें अपने कार्य के दौरान कोई समस्या अथवा व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने संकल्प व्यक्त किया कि वे अपने विभाग के समस्त अधिकारियों एवं स्टाफ को निर्देशित करेंगे कि ग्वालियर के सभी समाचार-पत्रों के फोटो जर्नलिस्ट को विभिन्न ईवेंट व क्राइम स्पॉट पर फोटो कवरेज के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाए। कोई शिकायत होने पर कभी भी फोटो जर्नलिस्ट उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में पुलिस प्रशासन एवं फोटो जर्नलिस्ट के बीच सदैव मधुर संबंध रहे हैं और यह सहयोगात्मक परंपरा सदैव बनाई रखी जाएगी।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में सहायक सूचना अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया सहित मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, संस्थापक महासचिव व प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेश सम्राट, गुरु चरण सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रदेश अध्यक्ष राज दुबे विशेष रुप से मौजूद थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस पहल का स्वागत करते हुए फोटो जर्नलिस्ट को जैकेट पहना कर उनको कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ने किया। प्रकोष्ठ के महासचिव रवि उपाध्याय ने संगठन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश जयसवाल छोटू ने किया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष हरीश चंद्रा, प्रदीप तोमर, दिनेश राव, जोगेंद्र सेन, हरीश उपाध्याय, हरीश दुबे, श्याम पाठक, प्रमोद शिंदे, रामकिशन कटारे, रवि यादव, विष्णु अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, सचिन शर्मा, गौरव शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विनोद शर्मा नासिर गौरी, रमन शर्मा ,करण मिश्रा भूपेंद्र साहू, मनोज तिवारी, राकेश झा, हेम सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।
इन फोटोजर्नलिस्ट का जैकेट पहना कर किया सम्मान
राजेश जायसवाल छोटू, रवि उपाध्याय, जयदीप सिंह सिकरवार, राकेश वर्मा, शशि भूषण पांडे, रविंद्र सिंह चौहान, रघुवीर कुशवाह, मनीष शर्मा, मुकेश बाथम, कोक सिंह राजपूत, शाहिद खान, संजय भटनागर, विक्रम प्रजापति, विनोद माहुने, बबलू कृष्ण राव भोसले, नरेंद्र परिहार, देवेंद्र सोनी, महेश सिंह भदोरिया व परमेश बाथम।
0 Comments