श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करते हुए कहा की…
गायें जहाँ प्रसन्न रहती हैं, वहाँ सम्पत्तियाँ भी प्रसन्न रहती है
ग्वालियर।गायें जहाँ प्रसन्न रहती हैं, वहाँ सभी सम्पत्तियाँ भी प्रसन्न रहती है। जहाँ गायें दुःख पाती है, वहाँ सारी सम्पदायें दुःखी हो जाती हैं यह बात मुरार लाल टिपारा आदर्श गौशाला में आयोजित गौ सेवार्थ आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करते हुए स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कही। ग्वालियर गौ सेवार्थ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन मुरार स्थित आदर्श गौशाला लाल टिपारा में साधु संतों के आशीर्वाद से एवं गौ भक्तों के सहयोग किया जा रहा है।
श्रीमद्भागवत कथा 4 दिसंबर 2021 से 11 दिसंबर 2021 तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा का वाचन दोपहर 12:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जा रहा है श्रीकृष्णानायन संत समिति हरिद्वार के मार्गदर्शन में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन ब्रह्मचारी प्रेमानंद महाराज के मुखारविंद से रसपान जाएगा कथा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया। श्रीमद्भागवत कथा दूसरे दिन कहा की अवसर पर आदर्श गौशाला का संचालन कर रहे ऋषभ देवानंद कथावाचक स्वामी प्रेमानंद महाराज पूर्व विधायक मनोज गोयल आदि उपस्थित थे।
महाराज ने कहा कि जन्म लेने वाला व्यक्ति विद्वान होगा या मुर्ख रह जाएगा यह भी निश्चित नहीं है जन्म लेने वाला व्यक्ति सम्मान प्राप्त होगा यह निश्चित नहीं है लेकिन जो निश्चित है उसके निवारण का हम विचार नहीं करते मृत्यु भगवान की भक्ति और गौ सेवा कर आपका मन मंगलमय होगा आपकी मृत्यु नहीं होगी आपकी मुक्ति होगी मृत्यु होने से पहले पहले जीवन का अर्थ समझलो तो अनर्थ होने से बच जाएगा।
भगवान के चरणों में गौ माता की सेवा से ही स्थान मिलेगा जीवन के रहते भगवान ना मिले तो मरते समय कम से कम हमारे आंखों के सामने परमात्मा हो सभी भक्तों के द्वारा भगवत कथा की महा आरती की गई कैंसर जागरूकता के लिए कैंसर चिकित्सालय द्वारा कैंप लगाया गया साथ ही लॉटरी क्लब एवं कैंसर शोध संस्थान संस्थान के सदस्यों ने मंच से सभी को आग्रह किया कि हमें जैविक आहार यह ग्रहण करना चाहिए एवं संस्कार और सात्विक की ओर से गौ माता राधिका का एक प्रथम जन्मदिन मनाया गया जिसमें जिसमें उसे मेवा युक्त गुड़ का केक खिलाया गया।
0 Comments