भारत विकास परिषद तानसेन शाखा ने...
शौर्य गाथा गढ़ने वाले नायकों को किया नमन
गुरुवार को को प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक हजीरा चौराहा, ग्वालियर पर भारतीय सेना की शौर्य गाथा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।भारत विकास परिषद, मध्यभारत उत्तर प्रान्त, ग्वालियर समन्वय अंतर्गत संचालित क्रियाशील तानसेन, शिवाजी, समर्पण तथा विवेकानंद शाखाओं के पदाधिकारियों तथा सम्मानित सदस्य व परिवार जनों के सहयोग से विजय दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा निवृत्त ग्रुप कमांडर ए.के.सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलन तथा पुष्पांजलि से किया गया।
तत्पश्चात विकास रत्न अखिलेश पाण्डे, क्षेत्रीय मंत्री (संस्कार) पी डी मिश्रा, नगर समन्वयक तथा प्रान्तीय संयोजक (पत्रिका) डा सुरेन्द्र प्रधान, प्रान्तीय संस्कार प्रमुख संजय धवन, प्रान्तीय संयोजक (सामूहिक सरल विवाह) अमित भार्गव तथा प्रान्तीय संयोजक (भारत को जानो) महावीर गुप्ता द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात शाखा सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी । तत्पश्चात आम नागरिकों द्वारा कतार में लगकर पुष्पांजलि अर्पित की गयी । प्रान्तीय संस्कार प्रमुख संजय धवन, प्रान्तीय संयोजक अमित भार्गव, महावीर गुप्ता तथा अशोक शर्मा द्वारा देशभक्ति के गीत गाये गये । इस अवसर पर एक वरिष्ठ नागरिक शमशाद खान (भारती) द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर देश भक्ति के गीत गाये गये । समर्पण शाखा सचिव श्री प्रदीप, लक्षणे जी द्वारा मुख्य अतिथि ए.के. सिंह को पर्यावरण संतुलन संदेश के साथ पौधा व कपड़े का थैला भेंट किया गया ।
इस अवसर पर तानसेन शाखा की ओर से अध्यक्ष अर्चना मिश्रा, सचिव अशोक शर्मा, संरक्षक महेन्द्र खुराना, पूर्व अध्यक्ष यासीन खान मंसूरी, महावीर गुप्ता, अमित भार्गव, डा अनिल शर्मा, गौवंश संयोजक राजीव हरितवाल, सूचना प्रभारी रामकिशोर गुप्ता, सहसचिव अंजू जैन, शज्योति चतुर्वेदी, सुमित्रा सिकरवार शिवाजी शाखा से नगर समन्वयक डा सुरेन्द्र प्रधान, अध्यक्ष अशोक हयारण, पूर्व अध्यक्ष श्री गोयल, श्री आहूजा तथा डा के पी एस चौहान, समर्पण शाखा से प्रान्तीय संस्कार प्रमुख संजय धवन, अध्यक्ष गुलाब प्रजापति, सचिव प्रदीप लक्षणे तथा विवेकानंद शाखा से अध्यक्ष मेघना सिंहल, सचिव जे सी गोयल व अन्य सदस्य उक्त कार्यक्रम के साक्षी रहे l
0 Comments