हजरत मीर बादशाह का पांच दिवसीय उर्स मुबारक बुधवार से शुरू

 हिंदु मस्लिम एकता के अज़ीम सूफी संत…

 हजरत मीर बादशाह का पांच दिवसीय उर्स मुबारक बुधवार से शुरू

ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित हिंदु मस्लिम एकता के अज़ीम सूफी संत हजरत मीर बादशाह रेहमतुल्लाह अलैय का पांच दिवसीय उर्स मुबारक कल से शुरू होने जा रहा है जिसमें बरेली शरीफ से ग्वालियर शहर में पहली बार ताजुश्शरिया साहब मुफती हजरत मननानी मियां और सैयद अमिनुल कादरी साहब मालेगांव से तशरीफ लारहे हैं उनके साथ ग्वालियर चंबल संभाग मुफ्ती जफर नूरी अज़हरी उनके साथ कार्यक्रमों मंे शरीक रहेंगंे यह जानकारी दरगाह इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष राजे खान ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताई।

 साथ ही उन्होंने बताया कि हज़रत मीर बादशाह का यह 179वां उर्स मुबारक है जिसमें 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम होगें जिसमें 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे कुरान ख्वानी, गुस्ल शरीफ, तबरूक तकसीम, सांय 6 बजे ढोली बुआ महाराज द्वारा हरी कथा प्रवचन एवं प्रसादी वितरण, रात 9 बजे से तकरीर ईद मीलाद उन नबी ताजुश्शरिया साहब मुफती हजरत मननानी मियां और सैयद अमिनुल कादरी साहब मालेगांव द्वारा की जायेगी,

 9 दिसंबर को सांय 7 बजे से चादर पोशी व आतीशबाजी और महफिल-ए-कव्वाली ग्वालियर के मशहूर कव्वालों द्वारा की जायेगी, 10 दिसंबर को भी कव्वाली का कार्यक्रम चलेगा, 11 दिसंबर को सुबह 8 बे कुरान ख्वानी, 9 बजे कुल का छींटा, शहर के लिये अमन चैन की दुआ कर तबररूक तकसीम किया जायेगा और 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा किया जायेगा। दरगाह इंतजामियां कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बाबा के जायरीनों और भक्तों से अपील की है कि उर्स मुबारक के सभी कार्यक्रमों में अपनी हाजिरी दर्ज करायें मास्क लगाकर आएं, वैक्सीनेशन करायें। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments