शहर के सुगम यातायात एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्लान

 

आगामी 20 सालों के लिए…

शहर के सुगम यातायात एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्लान

ग्वालियर। आगामी 20 सालों के लिए ग्वालियर शहर के सुगम यातायात एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्लान के लिए जारी होने वाले वर्क ऑडर के लिए मध्यप्रदेश के चार शहरों का चयन किया गया है। जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर। ग्वालियर शहर में आगामी 20 वर्ष में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन कैसा रहेगा इसको लेकर अर्बन मॉस ट्रांजिट कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा बाल भवन के सभागार में प्रजेंटेशन दिया गया।

जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्वालियर शहर में मोबलिटी प्लान बनाये जाने हेतु अर्बन मॉस ट्रांजिट कंपनी लिमिटेड नियोजित की गई है। कंपनी द्वारा शहर के मोबलिटी प्लान के संबंध में प्रथम इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसका प्रजेंटेशन कपनी के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, पुलिस अघीक्षक अमित सांघी, स्मार्ट सिटी सीईओ जयती सिंह सहित निगम के अधिकारियों को दिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments