स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार!
शिवसैनिकों ने की शिवराज को काले झंडे दिखाने की कोशिश, गिरफ्तार
सागर। जिला मुख्यालय सागर आगमन पर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे शिवसैनिकों को मकरोनिया चौराहे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शिवसैनिकों ने काले झंडे निकालकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मकरोनिया चौराहे पर मौजूद पुलिस प्रशासन शिव सैनिकों को पुलिस वैन मे बैठाकर सागर सेंट्रल जेल ले गए. शिव सैनिकों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. इसके खिलाफ हम काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं
मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की शिव सैनिकों ने रणनीति बनाई थी. मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए शिवसैनिक मकरोनिया चौराहे पर एकत्र होकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर रवाना होने वाले थे. लेकिन पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने शिवसैनिकों के मंसूबो पर पानी फेर दिया और गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल सागर भेज दिया। शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा है कि हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. हमारी गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों के साथ हैं.
यही कारण है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की बजाय हमें हमें गिरफ्तार कर लिया गया है शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत को हटाया नहीं जाएगा तो शिवसेना का आंदोलन और उग्र होगा।
0 Comments