JU के अटल सभागार में ओल्ड स्टूडेन्ट एल्यूमिनी कार्यक्रम आज

एल्यूमिनी समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि…

JU के अटल सभागार में ओल्ड स्टूडेन्ट एल्यूमिनी कार्यक्रम आज

 

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के ओल्ड स्टूडेंट द्वारा 18 नवम्बर 2021 को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में एसओएस एल्यूमिनी एसोसिएशन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी उपस्थित रहेगें। 

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पत्रकारों से चर्चा के दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय की एसओएस एल्यूमिनी समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर एवं उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव अजय सिंह जादौन, शरद भदौरिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सांय 4 बजे से जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में किया जाएगा। प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर भी की गई है। 

जिसमें सभी ओल्ड स्टूडेंट अपना रजिस्टेªशन कार्यक्रम प्रभारी पूर्व आइएएस विनोद शर्मा मो. 9425116338 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में अधिक से अधिक आल्ड स्टूडेंट पधारें इसके लिए सभी छात्रों से संपर्क किया गया है। चर्चा के दौरान सहसचिव संगीता शुक्ला, अनूप शाव, कार्यकारिणी सदस्य विजय गुप्ता, सुरेश पाठक, भरत सिंह चौहान, निशा अरोरा, नागेन्द्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments