चोर ने कलेक्टर के नाम छोड़ा पत्र लिखा-
जब पैसे नहीं थे तो घर पर ताला क्यों लगाया…
शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई , जब एसडीएम अपने आवास पर लौटे तो उन्हें ताला टूटा हुआ दिखाई दिया, इस बात की सूचना उन्होंने पुलिस को दी ,तभी उन्हें कुर्सी पर डायरी और पेन दिखाई दिया डायरी पर एक पन्ना मिला जिसमें लिखा था जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर।
यह संपूर्ण घटना मध्यप्रदेश के देवास जिले के डिप्टी कलेक्टर के यहां की है जहां चोर वारदात को अंजाम देने के लिए घुसे थे । लेकिन चोरों को जब अधिकारी के यहां चोरी के लिए कुछ नहीं मिला तो उन्होंने वहां डिप्टी कलेक्टर के नाम एक पत्र छोड़ दिया जिस पर उसने लिखा कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर।
0 Comments