Transport Nagar में हाईटेंशन तार से लगी आग

निगम के फायर अमले ने तत्काल पाया काबू…

ट्रांसपोर्ट नगर में हाईटेंशन तार से लगी आग

ग्वालियर। ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर 3 में स्थित पंडित टी स्टॉल पर आज की सूचना मिलने पर तत्काल निगम का फायर अमला पहुंचा और आग पर काबू पाया। नोडल फायर ऑफिसर श्रीकांत कांटे ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर 3 में पंडित टी स्टाल पर हाईटेंशन तार टूटने से अग्नि दुर्घटना हो गई थी जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल फायर की गाड़ी ने पहुंचकर आग को पूरी तरीके से बुझाया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments