शहर के टूरिज्म व्यवसाय से जुडे नागरिकों से चर्चा करते कहा कि…
शहर के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए सभी मिलकर करें कार्य : निगमायुक्त
ग्वालियर। ग्वालियर शहर के पर्यटन को देश-विदेश में प्रमोट करने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। शहर के पर्यटन के बारे में जानने वाले एवं विशेषज्ञ नागरिक नगर निगम के साथ मिलकर शहर के टूरिज्म को प्रमोट करें और हमें अपने सुझाव दें कि हम शहर के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए क्या-क्या प्रयास कर सकते हैं।
उक्ताशय के विचार नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने ग्वालियर शहर के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए आज होटल संचालकों, पर्यटन विषय के जानकारों एवं अन्य संबंधित नागरिकों से चर्चा करते हुए व्यक्त किए। बालभवन में आयोजित पर्यटन समीक्षा बैठक में निगमायुक्त श्री कन्याल ने शहर के टूरिज्म व्यवसाय से जुडे, होटल संचालक, टूरिस्ट ऐजेन्सी संचालक सहित अन्य संबंधित नागरिकों से चर्चा करते हुए शहर के पर्यटन को वृहद स्तर पर प्रमोट करने की बात कही।
जिसको लेकर निगमायुक्त श्री कन्याल ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित ऐजेन्सियों से जिससे भी जो आवश्यकता होगी उसे हम पूरा कराएंगे आप हमें अपने सुझाव दें। जिस पर कई नागरिकों द्वारा अपने सुझाव भी ऑन स्पॉट दिए गए, जिन्हें नोट भी किया गया तथा निगमायुक्त श्री कन्याल ने कहा कि आप सभी अपने सुझाव लिखित में दें जिससे हम उनपर विचार कर सकें।
बैठक में प्रोजेक्ट अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर बरुआ नोडल ऑफीसर आईआईटीटीएम, सहित प्रियांशी मिश्रा, प्रिंसीपल आर्किटैक्ट डिजायन स्टूडियो, रवि अग्रवाल होटल तानसेन, नवदीप सिंह होटल लेण्डमार्क, विजय मथुरिया होटल क्लाार्क इन, पुनीत त्यागी होटल रमाया, प्रीतम खन्ना होटल सेंन्ट्रल पार्क सहित शहर के अन्य प्रमुख होटल संचालक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments