ग्रामीण अंचल में police का बीट सिस्टम बनाया जाए : संभागायुक्त

आपसी विवादों को निपटाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश…

ग्रामीण अंचल में पुलिस का बीट सिस्टम बनाया जाए : संभागायुक्त

ग्वालियर। शहर की तर्ज पर ग्रामीण अंचल में पुलिस का बीट सिस्टम बनाएँ। दो से तीन पटवारी हल्का के बीच में एक बीट बनाई जाए। इस बीट के जरिए छोटे-मोटे आपसी विवादों को समझौते के आधार पर गाँव में ही निराकरण कराएँ। साथ ही गाँव के माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इस काम में पटवारी सहित अन्य विभागों के मैदानी कर्मचारी भी सहयोग करें। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्वालियर एवं चंबल संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि इस काम की जवाबदेही संबंधित अनुविभागीय पुलिस अधिकारी की होगी। उन्होंने कहा ग्रामीण अंचल की बीट सिस्टम की बैठक हर हफ्ते आयोजित की जाए। संभाग आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर से कहा कि बीट सिस्टम को बेहतर ढंग से लागू करने के लिये सभी विभागों के मैदानी कर्मचारियों के लिए स्पष्ट आदेश जारी करें। उन्होंने कहा आपसी समझौते से बेहतर कोई न्याय नहीं हो सकता। समझौता लिखित रूप में हो, जिससे सभी पक्ष इसका पालन करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments