प्रोजेक्ट ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि…
PM आवास योजना के EWS आवासों के लिए शिविर 25 से 28 अक्टूबर तक
ग्वालियर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एएचपी घटक अंतर्गत ईडब्ल्यूएस आवासों के हितग्राहियों के पंजीयन, बैंक ऋण, स्वीकृति एवं वितरण के लिए 25 से 28 अक्टूबर तक मानपुर गिर्द प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माणाधीन साइट पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रोजेक्ट ऑफिसर अरविंन्द चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम सीमा अंतर्गत निवासरत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एएचपी घटक अंतर्गत ईडब्ल्यूएस आवास शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से ईडब्ल्यूएस आवास के हितग्राहियों की सुविधा के लिए स्थल पर ही पंजीयन, बैंक ऋण, स्वीकृति एवं वितरण के लिए 25 से 28 अक्टूबर तक मानपुर गिर्द प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माणाधीन साइट पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक हितग्राही अपने सपनों का आवास बुक कराएं।
0 Comments