ईमानदारी के साथ hard work करने वालो की सफलता सुनिश्चित है : श्री तोमर

ऊर्जा मंत्री ने मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय मोतीझील का किया निरीक्षण…

ईमानदारी के साथ मेहनत करने वालो की सफलता सुनिश्चित है : श्री तोमर

ग्वालियर। कोई भी काम पूरी मेहनत और लग्न से किया जाए तो सफलता मिलना सुनिश्चित है और ईमानदारी के साथ मेहनत करने वालो की सदैव जय-जय कार होती है। यह बात प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मोतीझील स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों से उनके उत्साहवर्दन में कहे। इस दौरान उन्होनें कार्यालय का निरीक्षण भी किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मोतीझील स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का निरीक्षण कर वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों से बारी-बारी से परिचय लिया और कहा कि आपको अगर किसी भी प्रकार की परेशानी है तो आप मुझे बतायें आप मेरे परिवार के सदस्य हो। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इसके बाद उन्होंने मोतीझील स्थित एसटीआरयू के भंडारण का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था देखी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संधारण के लिए आने वाले ट्रांसफार्मरों का तत्काल संधारण कार्य किया जाए। इस कार्य में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इसके साथ ही उन्होंने शिंदे की छावनी से बहोडापुर तक बनाई जा रही रोड़ का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड़ बनाते समय गुणवत्ता में कमी नहीं आना चाहिए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सड़क निरीक्षण के दौरान फावडा मंगाकर रोड को स्वयं ही खोद कर देखा।तथा कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रोड़ पर बनाये जा रहे डिवाइडर का कार्य शीघ्र खत्म करें जिससे सड़क का कार्य चालू हो सके। रोड़ के बन जाने से क्षेत्र के बडे भाग को इस रोड का लाभ मिलेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments