ग्वालियर चम्बल में भ्रमण कर आगे के लिए होगी रवाना…
लखीमपुर खीरी में शाहीद किसानो का अस्थि कलश ग्वालियर पहुचा
ग्वालियर। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किसान आन्दोलन से वापस लौट रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने की घटना का व्यापक विरोध शुरू हो गया है। पांचो शहीद किसानों का अस्थि कलश ग्वालियर पहुचा। ग्वालियर में 26 अकटुबर कई सुबह से अस्थि कलश यात्रा शुरू होगी जो चार दिनों में ग्वालियर चम्बल में भ्रमण कर आगे के लिए रवाना होगी।
किसान नेता अखिलेश यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्वालियर अस्थि कलश को अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह तेलंगाना एक्सप्रेस से शाम 7:45 पर ग्वालियर पहुचे, स्टेशन पर अस्थि कलश को किसान आंदोलन के नेताओ ने ग्रहण किया।
इसे किसान सभा के नई सड़क स्थित जिला कार्यालय पर सम्मानपूर्वक रखा गया है, तथा 626 अकटुबर से अस्थि कलश यात्रा प्रारंभ होगी। अस्थि कलश लेने पहुचे नेताओ में अखिलेश यादव, तलविंदर सिंह, पीपी शर्मा, रामबाबु जाटव, जसविंदर सिंह, नाहर सिंह, गुरदीप सिंह, शिवचरण पटेल, राजेन्द्र सविता, सिध्देश्वर शर्मा, वकील सिंह लोधी, रूप सिंह कुशवाह, कश्मीर सिंह, बीपी गणक, बीरबल सिंह चेन, अवतार सिंह, गोपी, मातादीन धनावत, आदि पहुचे।
0 Comments