उद्द्योग ओर व्यापार में बैंकिंग की भूमिका पर होगी परिचर्चा…
‘चेम्बर भवन’ में बैंकिंग फेयर का आयोजन सोमवार 25 अक्टूबर को
ग्वालियर। एमपीसीसीआई द्वारा प्रथम बार बैंकिंग फेयर का आयोजन सोमवार, 25 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक ‘चेम्बर भवन’ में किया जा रहा है। फेयर का उद्घाटन, एमपीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल जी द्वारा किया जाएगा। एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-विजय गोयल ने आज आयोजित पत्रकारवार्ता में अवगत कराया कि दिनांक 25 अक्टूबर को प्रथम बार ‘चेम्बर भवन’ में बैंकिंग फेयर का आयोजन किया जा रहा है। आपने कहाकि बैंकिंग फेयर की आवश्यकता इसलिए महसूस की गई क्येोंकि विगत् एक-दो वर्ष के अंदर केन्द्र सरकार द्वारा कई बैंकों का आपस में विलय कर दिया गया है और सभी बैंकों द्वारा ऋण व अन्य बैंकिंग सेवाओं की नीति अपने-अपने हिसाब से तैयार की गई है।
इसलिए यह आवश्यक हो रहा था कि सभी बैंकों को एक छत के नीचे लाया जाए, जिससे व्यवसाईयों एवं उद्यमियों को इनकी सेवाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके। मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इस बैंकिंग फेयर में शामिल होने हेतु कई बैंकों द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इनमें प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक लि., आईसीआईसीआई बैंक, नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, यूको बैंक, केनरा बैंक सहित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया आदि शामिल हैं और इसके साथ ही कई बैंक के अधिकारी इसमें शामिल होने हेतु निरन्तर हमारे सम्पर्क हैं।
पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि इस बैंकिंग फेयर में एमपीसीसीआई के सभी सदस्यों को आमंत्रित किए जाने के साथ-साथ जो संस्था के सदस्य नहीं है, वह भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही, शहर के आमनागरिक भी फेयर में पधार कर, बैंकों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर, लाभांवित हो सकते हैं। पत्रकारवार्ता में संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित वित्त एवं बैंकिंग उपसमिति के सहसंयोजक आर.के. चौपड़ा सहित सदस्य अजय चौपड़ा शामिल थे।
0 Comments