राज्य मंत्री के सहयोग से…
2 निराश्रित बालिकाओं को कराया धार्मिक स्थलों का भ्रमण
ज्योति भावना महिला स्वास्थ्य कल्याण समिति द्वारा संचालित वात्सल्य आश्रय गृह की संचालिका ज्योति सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री माननीय भारत सिंह कुशवाहा के सहयोग से 2 बालिकाओ को राजस्थान मैं सांवरिया सेठ एकलिंग महाराज नाथद्वारा मेवाड़ शनि देव महाराणा प्रताप म्यूजियम हल्दीघाटी खाटू श्याम सालासर बालाजी पुष्कर जी सावित्री देवी दर्शन मेहंदीपुर बालाजी रेवती रमणरेती दाऊजी वृंदावन बांके बिहारी जी निधिवन यमुना दर्शन कराए बालिकाएं भ्रमण कर के ग्रुप के साथ घूम कर बहुत खुश हुई और उन्होंने अपने भ्रमण के बारे में आकर चर्चा की तो बाकी बालिकाओं को भी उत्सुकता हुई कि हमें भी भ्रमण कराया जाए ग्रह की संचालिका ज्योति सिंह चौहान ने बालिकाओं को भी भ्रमण कराने के लिए कहा कि आपको भीकराया जाएगा कहीं।
0 Comments