Video News : जनमित्र केंद्रों की व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़ : श्री कान्याल

 सफाई रहेगी पहली प्राथमिकता...

जनमित्र केंद्रों की व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़ : श्री कान्याल


ग्वालियर। नगर निगम शहर में योजनाबद्ध विकास कराएगा ताकि प्रोजेक्ट समय पर पूरे होते जाएं और लोगों को भी उनका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। अमृत योजना के तहत चल रहे पानी के प्रोजेक्ट को दिवाली तक पूरा कराने का लक्ष्य तय किया गया है। हालांकि पहली प्राथमिकता सफाई रहेगी। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सफाई के लिए बनाए गए बीट सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र विशेष में सफाई के लिए कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो सके। 

यह बात नगर निगम के नवागत आयुक्त किशोर कन्याल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही। बाल भवन में आयोजित वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जनमित्र केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। तो वहीं उन्होंने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म हादसे के मामले में कहा कि प्रथम दृष्टया हर स्तर पर गड़बड़ी दिखाई दे रही है, मशीन की नियमित ड्रिल ना होना, ऑपरेटरों की अपग्रेड ट्रेनिंग ना होना, और जहां मशीन खड़ी की गई वहां समतल जमीन ना होना, आदि तमाम कारण थे, इसकी जांच रिपोर्ट 2 दिन में सौंप देंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments