UP के बच्चो में फैला जानलेबा दिमागी बुखार अब ग्वालियर में भी !

पीडियाट्रिक वार्ड में क्षमता 170 से अधिक बच्चे भर्ती…

UP के बच्चो में फैला जानलेबा दिमागी बुखार अब ग्वालियर में भी !

ग्वालियर।उमस भरी गर्मी के चलते ग्वालियर जिले में इन दिनाें वायरल जनित बीमारियां अपना असर दिखा रही हैं। इनसे बच्चे भी अछूते नहीं हैं। कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में क्षमता 170 से अधिक बच्चे भर्ती हाेने से एक बेड पर तीन-तीन बच्चाें का इलाज भी करना पड़ रहा है। चिंता की बात ये है कि दिमागी बुखार ने भी यहां दस्तक दे दी है जिससे यूपी में कई बच्चो की मौत हो गई है हालांकि अभी यहां किसी की मौत नही हुई है लेकिन ऐसे केस भर्ती हैं । जयारोग्य चिकित्सालय की ओपीडी इलाज के लिए पहुंचे लाेगाें की संख्या लगातार दूसरे दिन 3200 के पार रही। इनमें 188 बच्चे शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुमान के मुताबिक शहर में एक हजार से अधिक बच्चे बीमार हैं। 

इनमें से 70 से 80% वायरल की चपेट में हैं एक ही बेड पर भर्ती हैं 3-3 बच्चे। वही जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि यह वायरल फीवर है। लेकिन यह सही बात है कि एकदम से तेजी आई है। फिर भी डरने की कोई बात नही है। क्योंकि अभी तक किसी भी तरह के कोई खतरनाक लक्षण बच्चों में पाएं नहीं जा रहे। इसलिए कोई टेंशन की बात नहीं । वायरल ने कमलाराजा अस्पताल के बच्चा वार्ड की सभी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है क्योंकि क्षमता से तीन गुना मरीज भर्ती हो चुके है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। सात दिन में वायरल के चार हजार से ज्यादा मरीज जे एच पहुंचे है।

उत्तर प्रदेश में फैले दिमागी बुखार के कुछ शिकार बच्चे यहां भी मिले है । खास बात और चिंताजनक ये है कि ये सब ग्वालियर या एमपी के ही हैं । इनकी कोई यूपी से जुड़ी ट्रेवल हिस्ट्री या कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी नही निकली। इन पर कड़ी नजर रखी जा रही है - अजय गौड़, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ ग्वालियर

इस मौसम में हर वर्ष वायरल फैला है । अभी भी इसका प्रकोप है । बीते एक सप्ताह में ओपीडी में वायरल के चार हजार पेशेंट आ चुके हैं । इलाज चल रहा है । हमारे पास व्यवस्थाएं पर्याप्त हैं - देवेंद्र कुशवाह , असिस्टेंट सुप्रीडेंट, जेएच

Reactions

Post a Comment

0 Comments