कुलसचिव डॉ मन्डेरिया ने की शानदार पहल…
अब टेक् फ्रेंडली होगा जेयू प्रशासन का कामकाज
जीवाजी विश्वविद्यालय अब टेक फ्रेंडली होने जा रहा है। जेयू के नए कुलसचिव डॉ सुशील मन्डेरिया ने इसकी शानदार पहल भी कर दी है। दरअसल स्नातक और स्नातकोत्तर के प्राइवेट छात्र, जो द्वितीय अवसर परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे, उन्हें इस प्रोसेस के तहत परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया गया है। इसके तहत कुलसचिव डॉ सुशील मन्डेरिया ने छात्रों के हित को देखते हुए तुरन्त वाट्सएप पर इससे सम्बन्धित टेक्स्ट मैसेज कुलाधिसचिव प्रो उमेश होलानी को किया, जिसे डॉ होलानी ने तुरन्त वाट्सएप पर अप्रूव भी कर दिया।
इससे सम्बन्धित आदेश के अप्रूवल का प्रिंटआउट निकालकर आदेश को तुरंत जारी कर दिया गया। यह प्रक्रिया 5मिनट से कम समय मे पूरी हो गई। कुलसचिव डॉ मन्डेरिया ने बताया कि जरूरी आदेश व सूचनाओं को विश्वविद्यालय के शिक्षकों अधिकारियों व कर्मचारियों को वाट्सएप पर किया जाएगा। यदि उक्त अधिकारी व कर्मचारी उस आदेश को देख लेते हैं, तो उसे मान्य/प्राप्त माना जाएगा। डॉ मन्डेरिया का कहना है कि समय की बचत के लिए और कामों को जल्द निपटाने के लिए यह आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह छात्रों व विश्विद्यालय के हित में बेहतर निर्णय साबित होगा।
0 Comments