श्री कुशवाह ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश…
समयबद्ध कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं का करें निराकरण : राज्य मंत्री
ग्वालियर। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं का निराकरण समयबद्ध कार्यक्रम के तहत करें। साथ ही निराकरण की सूचना संबंधित हितग्राही को अवश्य दी जाए।
श्री कुशवाह ने सोमवार को ग्वालियर में गांधी रोड स्थित अपने स्थानीय आवास पर जन समस्याएँ सुनीं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने राजस्व अधिकारियों को मौके पर बुलाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया। साथ ही अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सात दिन के भीतर समस्याएं निराकृत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्याएँ निराकृत कराने आए किसानों को उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने किसानों से कहा कि अनुदान आधारित उद्यानिकी योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आय दो गुनी कर सकते हैं।
0 Comments