Radhashtami : वृषभानु के द्वार बधाई बाजे रे...

श्री सनातन धर्म मन्दिर के तत्वावधान में दो दिवसीय प्राकट्योत्सव आयोजित

वृषभानु के द्वार बधाई बाजे रे...

श्री सनातन धर्म मन्दिर के तत्वावधान में आयोजित अखिल कोटि ब्रह्माण्ड की अधिष्ठात्री सर्वेश्वरी श्रीराधा जी का दो दिवसीय प्राकट्योत्सव 13 सितम्बर सोमवार से मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस सांयकाल 7 बजे दीप प्रज्वलन के साथ भजन संध्या से महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक एवं भागवत प्रवक्ता पण्डित सतीश कौशिक जी ने श्री चक्रधर हॉल में सर्वेश्वरी श्री राधा जी के मंगलाचरण से भजन संध्या का शुभारंभ किया।

भजनों के माध्यम से ब्रजरस वर्षा करते हुए श्री कौशिक जी ने वृंदावन में राज चले बरसानेवारी को,छोटी सी किशोरी मेरे अँगना में डोले रे,वृषभानु के द्वार बधाई बाजे रे,हम धूम मचाने आ गए श्री राधे तेरे बरसाने में, लाड़ली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है, मेरी विनती यही है राधारानी कृपा बरसाए रखना, जैसे मनमोहक भजन गाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर मुख्य पुजारी पण्डित रमाकांत शास्त्री ने भगवान श्री चक्रधर का भव्य श्रृंगार किया। 

बधाई के रूप में टॉफियां,लुटाई गईं। आरती के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रम का विराम हुआ। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 14 सितम्बर मंगलवार को प्रातः5बजे सर्वेश्वरी जगत कल्याणी श्रीराधा जी का प्राकट्योत्सव होगा,ततपश्चात परंपरागत दधिकांदा उत्सव होगा, मंगल बधाई गान होंगेमुख्य पुजारी पण्डित रमाकांत शास्त्री भगवान श्री चक्रधर का श्रीराधाजी के रूप में परम्पनुसार प्रतिकात्मक 56 कली का  लहंगा पहनाकर भव्य श्रृंगार करेंगें। सांयकाल 5 बजे श्री राधा जी केडोल की प्रतीकात्मक शोभायात्रा निकलेगी। 

शोभायात्रा का विराम श्री चक्रधर हॉल में होगा जिसके उपरांत पण्डित रमाकांत जी , मण्डल अध्यक्ष कैलाश मित्तल प्रधानमंत्री महेश नीखरा, सभी भक्त जन  सर्वेश्वरी,ब्रजेश्वरी श्रीराधाजी की भव्य आरती उतारेंगे, मुख्य पुजारी राई नोन से  लाड़ली श्री राधाजी की नजर भी उतारेंगे। कार्यक्रम में वी डी गोयल, भुजंग जी, राजेश गर्ग, सन्तोष, ब्रजेश पाठक,कैलाश,ऋषि, विनोद शर्मा,अनिल सहित समस्त भक्तजन उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments