जबकि इंस्ट्रक्शनस मैं साफ निर्देशित किया गया है…
नीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को केंद्र पर नहीं मिले N-95 मास्क
नीट परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं से क्वेश्चन बुक पर दिए गए क्वेश्चन के वैकल्पिक आंसर के सामने टिक मार्क इन या पॉइंट की जगह, मार्किंग के रूप में गोले काले करवाए गए और विद्यार्थियों ने भी उनका कहा इसलिए माना कि कई विद्यार्थी तो पहली बार इस प्रकार की परीक्षा में बैठे थे जिन्हें नियम कायदों की ठीक से जानकारी भी नहीं थी।यह किस नियम/आदेश के तहत करवाया गया। इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
दूसरी बड़ीअनियमितता भी केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 के सेंटर पर देखने को मिली। यहां सेंटर पर विद्यार्थियों को उनके द्वारा पहने गए साधारण फेस मास्कों के साथ ही सेंटर पर प्रवेश दिया गया। जबकि नीट के विद्यार्थियों को जो रोल नंबर जनरेट हुए हैं उनके साथ दिए गए इंस्ट्रक्शनस मैं साफ निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों को N-95 मस्क केंद्र पर प्रवेश के दौरान दिए जाएंगे जिससे कि वे कोविड-19 संक्रमण से बचे रहें। लेकिन इस सेंटर किसी भी विद्यार्थियों को कोई N- 95 मास्क नहीं दिया गया। इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है यह बात शासन को संज्ञान में लेनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जानी चाहिए।
0 Comments