MP गजब है !

किसी भी वन्यजीव को सड़क से कोई परेशानी ना हो और ना ही…

MP गजब है !

ये है मध्यप्रदेश का सिवनी से नागपुर हाईवे। 

  • घने जंगल से गुजरते इस हाईवे को मोदी सरकार ने इस तरह डिजाइन किया है की किसी भी वन्यजीव को सड़क से कोई परेशानी ना हो और ना ही किसी वन्यजीव के साथ दुर्घटना भी ना हो। 
  • पुरी सड़क को जमीन से ऊपर उठाकर एक पुलिया की तर्ज पर बनाया गया है, ताकि जानवर को सड़क के आसपास से गुजरते वक्त कोई दिक्कत नहीं हो। 
  • भारत सरकार कुछ करती है उसका उतना प्रचार नहीं होता जितना किसी दूसरे देश के द्वारा किए गए कार्य का लोग प्रचार करते हैं। 
  • आनंद महिंद्रा जी ने नीदरलैंड की एक फोटो ट्वीट करके नितिन गडकरी से रिक्वेस्ट किया कि सर आप भारत के हाईवे पर भी जानवरों को आने जाने के लिए इस तरह का कुछ उपाय करिए। 
  • नितिन गडकरी जी ने उन्हें नेशनल हाईवे नंबर 44  मध्य प्रदेश के सिवनी से नागपुर तक जाती है उसका फोटो ट्वीट  करते हुए कहा सर हमने इससे भी अच्छा उपाय किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments