MP में छात्रों को पढ़ाया जाएगा रामायण, रामचरित मानस और महाभारत का पाठ

कुलपति का पदनाम बदल कर कुलगुरु करने के बाद अब…

एमपी में छात्रों को पढ़ाया जाएगा रामायण, रामचरित मानस और महाभारत का पाठ

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुलपति का पदनाम बदल कर कुलगुरु करने के बाद अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने छात्रों को रामचरित मानस का पाठ पढ़ाने का फैसला लिया है। बीए के छात्र पाठ्यक्रम में रामचरित मानस पढ़ेंगे। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को रामसेतु के बारे में पढ़ाया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने अपने कोर्स में महाभारत, रामायण और रामचरि तमानस के कुछ हिस्सों को भी शामिल किया है।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना है कि अगर देश की संपदा और सांस्कृतिक इतिहास के बारे में में स्टूडेंट नहीं जानेंगे तो कौन जानेगा। अगर आरोप लग रहे हैं हम पर भगवा करण करने के तो हां हम भगवाकरण कर रहे हैं। हम देश की संस्कृति के बारे में स्टूडेंट को पढ़ा रहे हैं। नई शिक्षा नीति सबके लिए बेहतर बनाई गई है हमने अगर संस्कृत को शामिल किया है, उर्दू को भी शामिल किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments