Lucky-Draw के जरिए हुआ टीकाकरण महाअभियान-2 के इनामों का फैसला

निगमायुक्त श्री कान्याल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री तिवारी ने बांटे इनाम...

लकी ड्रॉ के जरिए हुआ टीकाकरण महाअभियान-2 के इनामों का फैसला 

ग्वालियर। लक्की ड्रॉ निकालकर टीकाकरण महाअभियान-2 के दौरान टीके लगवाने वाले 100 लोगों को दिए जाने वाले इनाम का फैसला किया गया। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं एडीएम रिंकेश वैश्य ने गुरूवार को यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में  प्रतीक स्वरूप 10 लोगों को इनाम वितरित किए। 

ज्ञात हो गत 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित हुए टीकाकरण महाअभियान-2 में टीकाकरण कराने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप इनाम देने का निर्णय लिया गया था। लकी ड्रॉ के आधार पर ग्राम पवाया में टीकाकरण महाअभियान के दौरान कोरोना टीका लगवाने वाले रतन सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में एलजी रेफ्रिजरेटर मिला है। इसी तरह  गधौटा ग्राम में टीका लगवाने वाले विष्णु सेन को एलईडी रंगीन टीव्ही व डबरा में टीका लगवाने वाले प्रमोद को कूलर इनाम में मिला है। 

इनके अलावा लक्ष्मी ग्राम छोटी अकबई, उमा ग्राम बरई, भगवती देवी ग्राम चराईश्यामपुर, भारती परिहार ग्राम सहसारी, कमलेश पाल ग्राम मोहना, जरीना खान तानसेननगर एवं सीमा सोलंकी मिसहिल स्कूल को मिक्सर ग्राइन्डर इनाम में मिले हैं। इनके अलावा 90 अन्य लोगों को प्रेस, कुकर व डिनर सेट इनाम में मिले हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments