निगमायुक्त श्री कान्याल ने किया नालों का निरीक्षण

पानी निकासी के लिए प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश...

निगमायुक्त श्री कान्याल ने किया नालों का निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने आज शनिवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ने नालों का निरीक्षण किया तथा पानी निकासी के लिए आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त श्री कान्याल ने आज रानीपुरा, नाका चंद्रबदनी एवं चेतकपुरी के सामने वाले नाले का निरीक्षण किया तथा नाले के पानी एवं ड्रोन वाटर के अलग-अलग निकासी के लिए वैकल्पिक उपायों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही निगमायुक्त श्री कान्याल ने यह भी निर्देश दिए की बारिश में शहर के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति ना बने और जहां भी आवश्यक हो तत्काल नालों की सफाई कराएं तथा नालों के मुहाने खोलने के लिए नियमित रूप से निगम का अमला अभियान चलाकर कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री पीएचई आरएलएस मौर्य एवं मुख्य समन्वयक अधिकारी ग्वालियर पूर्व विधानसभा प्रेम पचौरी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments