यात्रियों से मनमाना fair वसूला तो होगी कार्रवाई : परिवहन मंत्री

 मंत्री श्री राजपूत ने अफसरों को दिए अभियान चलाने के निर्देश…

यात्रियों से मनमाना किराया वसूला तो होगी कार्रवाई : परिवहन मंत्री

भोपाल। यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने और नियमों के विपरीत व्यावसायिक माल का परिवहन करने वाले वाहनों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विभाग के अधिकारियों को ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से जांच अभियान चलाया जाए। दरअसल, मंत्री को यह सूचना मिली है कि कुछ बस मालिक व्यावसायिक माल का परिवहन कर रहे हैं। उन्हें यह भी पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय परमिट वाली बसों में त्योहारों को देखते हुए यात्रियों से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। 

मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बस मालिकों और चालकों से बस संचालन के लिए निर्धारित नियम एवं निर्देशों का पालन कराना विभाग की जिम्मेदारी है। इसलिए नियमों का उल्लंघन कर यात्री बस संचालन करने वाले बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करें। मंत्री ने कहा है कि वे खुद औचक निरीक्षण कर बस मालिकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की स्थिति देखेंगे। वे किसी भी जिले में औचक निरीक्षण कर सकते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments