Delhi Rohini Court Shootout

वकील के वेश में आए थे बदमाश…

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जज के सामने दिनदहाड़े हुई फायरिंग

राजधानी दिल्ली की हाई सिक्योरिटी वाली रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई है। अदालत परिसर के भीतर इस तरह की घटना ने खौफनाक मंजर पेश किया है। यहां गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को शुक्रवार दोपहर पेशी के लिए लाया जा रहा था तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमले में गोगी की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को भी मार गिराया. शूटआउट में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें से एक जितेंद्र गोगी है, जबकि दो हमलावर राहुल और मोरिष हैं जो जितेंद्र पर हमला करने आए थे. हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे. दिल्ली पुलिस की के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम कोर्ट में पेश करने के लिए जितेंद्र को लेकर गई थी. 

पुलिस का कहना है कि कोर्ट रूम में विरोधी गैंग ने जितेंद्र को गोली मारी. स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की और 2 हमलावर मौके पर ढेर कर दिए. स्पेशल सेल की टीम सादी वर्दी में गेट पर खाड़ी थी, जैसे ही इन दोनों शूटर ने जितेंद्र को गोली मारी स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सुबह इंफॉर्मेशन मिली थी कि गोगी की पेशी में हमला करने के लिए शूटर वकील की ड्रेस में आ सकते हैं इसलिए पुलिस ने पहले से ही ट्रैप बिछा रखा था. खबरों के मुताबिक, गोगी की सुरक्षा में लगे जवानों ने पच्चीस से तीस गोलियां चलाईं. जितेंद्र गोगी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गोगी को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. गोगी की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस ने 4 लाख और हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था.

Reactions

Post a Comment

0 Comments