सिंधिया की रैली पर राेक लगाए प्रशासन : Congress

कलेक्टर, एसपी काे लिखा पत्र...

सिंधिया की रैली पर राेक लगाए प्रशासन : कांग्रेस

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम को शनिवार को पत्र लिखा है, जिसमें मांग की गई है कि 22 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली पर रोक लगाई जाए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा का कहना है कि ग्वालियर में कोरोना की लहर जारी है, ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन प्रभावी है। विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा शांति समूह की बैठक में भी गणेशोत्सव, दुर्गा अष्टमी व अन्य त्योहारों को भी कोविड गाइडलाइन के दायरे में रखा गया। 

केंद्रीय मंत्री की 22 सितंबर को गोला का मंदिर से महाराज बाड़े तक रैली निकाली जाएगी प्रशासन धारा 144 का अनुपालन कराने हेतु इस रैली पर रोक लगाएं। यदि इस रैली पर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस न्यायालय में जाने के लिए स्वतंत्र रहेगी गौरतलब है कि 9 सितंबर को कांग्रेस द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर नगर निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसे लेकर विधायक सतीश सिंह सिकरवार समेत सात लोगों पर नामजद एवं 250 अज्ञात लोगों पर एफआइआर की गई थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments