BSF के सेवानिवृत अधिकारियों का अकादमी दौरा एवं संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

सीमांत पर असर डालने वाली सुरक्षा सम्बंधी समस्याओं पर हुई चर्चा…

BSF के सेवानिवृत अधिकारियों का अकादमी दौरा एवं संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

टेकनपुर। दिनांक 06 सितम्बर से 08 सितम्बर 2021 तक अकादमी मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ सेवानिवृतअधिकारियों द्वारा अकादमी टेकनपुर में भ्रमण किया गया। इस दौरान अकादमी टेकनपुर में “Changing Dynamics of Border Management”-A change paradigm विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

इस दौरान भौगोलिक राजनीतिक परिवेष पर चर्चा हुई और इसकी भारत के पश्चिम सीमांत पर असर डालने वाली सुरक्षा सम्बंधी समस्याओं पर चर्चा हुई। अपने इन दो दिनों के दौरे के दौरान वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारियों द्वारा अकादमी टेकनपुर में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे प्रषिक्षुक अधिकारियों से वार्तालाप किया तथा भविष्य में प्रभावी नेतृत्व के लिए प्रभावी सुझाव दिये। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम का समापन 08 सितम्बर 2021 को निदेषक, अकादमी टेकनपुर के समापन भाषण के साथ हुआ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments