आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे अमित शाह

18 सितंबर को जबलपुर में…

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे अमित शाह

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को जबलपुर आएंगे। वे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन में गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को याद किया जाएगा। 

देश की आजादी के लिए किए गए संघर्ष के लिए अमित शाह दोनों बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। मालूम हो, 1857 की क्रांति के चलते शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों से संघर्ष किया। अंग्रेजों ने दोनों को 18 सितंबर 1858 को तोप के मुंह से बांधकर उड़ा दिया था। अमित शाह की दोनों बलिदानियों के प्रति गहरी श्रद्धा है। 

अमित शाह इसी दौरान आजादी-75 और आधुनिक भारत कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। उधर, इस कार्यक्रम के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। दोनों बलिदानियों का आदिवासी समुदाय में काफी प्रभाव है। इनके सम्मान से आदिवासियों के बीच भाजपा की पैठ बढ़ाने की रणनीति भी इसे माना जा रहा है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments