वास्तविक शिक्षक तो वह है, जो…
CM शिवराज ने शिक्षक दिवस पर डॉ. राधाकृष्णन का किया स्मरण
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास के सभागार में डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। डॉ. राधाकृष्णन का जन्म दिवस भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कथन को ट्वीट किया है कि " शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है, जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।" मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि शिक्षा और ज्ञान को जीवन का सबसे सशक्त आधार मानने वाले भारतीय संस्कृति के संवाहक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के सपनों के शिक्षित, समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपना हर संभव योगदान देने के लिए संकल्पित है।
0 Comments