समर्पण भाव के साथ पौधे रोपें और उनकी रक्षा भी करें : श्री सिलावट

वृक्ष हमें प्राणवायु देते हैं और पर्यावरण की रक्षा भी करते हैं, इसलिए…

समर्पण भाव के साथ पौधे रोपें और उनकी रक्षा भी करें : श्री सिलावट

 

ग्वालियर। वृक्ष हमें प्राणवायु देते हैं और पर्यावरण की रक्षा भी करते हैं। इसलिए सभी जनप्रतिनिधिगण समर्पण भाव के साथ वृहद पैमाने पर पौधे रोपें और उनकी रक्षा भी करें। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुरार जनपद पंचायत के चिरोली ग्राम पंचायत क्षेत्र में आयोजित हुए सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय हम सभी ने ऑक्सीजन संकट को नजदीक से देखा है। इसलिये हम सभी का दायित्व है कि गाँव-गाँव और शहर-शहर में उपलब्ध स्थानों पर अभियान बतौर पौधे रोपने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पानी व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के साथ ही पौधे रोपे जाएँ, जिससे लगाए पौधे पेड़ बन सकें। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इस सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा व इमरती देवी, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर व मदन कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा एवं पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments