22, 23 व 24 सितम्बर 2021 को तीन दिवसीय ग्वालियर प्रवास…
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत : तोमर
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। श्री सिंधिया का स्वागत भव्य व एतिहासिक होना चाहिए। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 38 नम्बर कार्यालय पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के नगर आगमन पर उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर कार्याकर्ताओं की बैठक लेते हुए कही।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया भारत सरकार में मंत्री बनने के बाद चम्बल सम्भाग में बाढ आई थी तब आमजन के बीच पंहुचकर उनको हर सम्भव मदद पंहुचाने के भरसक प्रयास किये थे। उसके बाद उनका ग्वालियर आगमन नही हो पाया था, परंतु अब वह तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैें।
जिसमें आमजन की भावनाओं को देखते हुए उनका हमें भव्य स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया का नगर आगमन निरावली तिराहे से जिले में प्रवेश करेगें उसके बाद पुरानी छावनी, मोतीझील, बहोडापुर, जेल रोड़, शिंदे की छावनी, फूलबाग गुरूद्वारा, जयेन्द्रगंज, दौलत गंज से महाराज बाडे स्थित गोरखी में पूजा अर्चना करने के बाद सराफा होते हुए महल में जाएगें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, बृजमोहन शर्मा, मायाराम तोमर, धारा सिंह, राजकुमार परमार, मोहन विटवेकर, मनमोहन पाठक सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments