भिन्न बाजारों/मोहल्लों में किया सघन जनसंपर्क…
श्री सिंधिया के भव्य स्वागत को लेकर भाजपा नेताओं ने की बैठक
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय ग्वालियर दौरा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने एवं उनके केंद्रीय मंत्री बनने के बाद प्रथम ग्वालियर नगर आगमन पर भव्य स्वागत करने आज जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ,पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ,भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, ग्वालियर मेला प्राधिकरण के पूर्व डायरेक्टर राम सुंदर सिंह "रामू" सुरेंद शर्मा,केशव पांडे,राजीव चड्ढा, किशन मुदगल,नवीन परान्डे आदि के साथ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न बाजारों मोहल्लों में सघन जनसंपर्क एवं बैठके कि।
मंत्रीगण एवं भाजपा नेताओं ने ग्वालियर की जनता जनार्दन से आह्वान किया है कि केंद्रीय सरकार में वरिष्ठ मंत्री बनने के उपरांत प्रथम बार ग्वालियर पधार रहे श्री सिंधिया के भव्य स्वागत का नया कीर्तिमान रचा जाए। भाजपा के नेताओं ने अपने नेता श्री सिंधिया के स्वागत बंधन के लिए पूरे शहर को बैनर, होर्डिंग, पोस्टरों से पाट दिया है। ग्वालियर मे आज विभिन्न स्थलों पर हुई स्वागत तैयारी बैठकों में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल कमल माखिजानी, राम सुंदर सिंह रामू, डॉ केशव पांडे, सुरेंद्र शर्मा, राजीव चड्डा, दर्शन सिंह कुशवाह, किशन मुद्गगल, नवीन परान्डे, आदि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक मे भाजपा नेताओं ने श्री सिंधिया का ग्वालियर शहर में सैकड़ों स्थानों पर जोरदार एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत करने का संकल्प भी लिया।
0 Comments