सितंबर में ही मिले 2200 से ज्यादा मरीज

मध्यप्रदेश में विकराल हुआ डेंगू…

सितंबर में ही मिले 2200 से ज्यादा मरीज

भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू विकराल रूप अख्तियार कर चुका है आलम यह है कि उमरिया और अनूपपुर को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैंं मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन औसतन 125 मरीज मिल रहे हैं जांच कराने वालों में हर तीसरा सैंपल पाजिटिव आ रहा है जनवरी से अब तक की बात करें तो 20 हजार सैंपल की जांच में 3900 मरीज मिल चुके हैंं इनमें 2200 से ज्यादा मरीज सिर्फ सितंबर में मिले हैं। 

अच्छी बात यह है कि डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित मंदसौर में मरीजों की संख्या कम हो गई है सितंबर के पहले 14 दिनों में यहां 443 मरीज मिले थे 15 से 20 सितंबर के बीच सिर्फ 104 मरीज ही मिले हैं उधर, वर्ष 2014 में प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी थी तो स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण ने आशा कार्यकर्ताओं के जरिए फीवर सर्वे कराया था, लेकिन इस साल यह सर्वे शुरू नहीं किया गया है ज्यादातर मरीज वायरल बुखार समझकर डेंगू की जांच नहीं करा रहे हैं सभी की जांच हो तो मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments