केरल में कोविड-19 के 19,675 नए मामले, 142 लोगों की मौत

केरल में मृतकों की तादाद 24,039 तक पहुंच गई है...

केरल में  कोविड-19 के 19,675 नए मामले, 142 लोगों की मौत 

तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 142 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 24,039 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 19,675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 45,59,628 हो गई। 

केरल सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार से अब तक 19,702 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 43,73,966 हो गई है। विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,19,594 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments