रुद्र मंडल विराजित करेगा 15 फिट के श्रीजी

नई गाइडलाइन आने से सभी प्रकार के आयोजन स्थगित…

रुद्र मंडल विराजित करेगा 15 फिट के श्रीजी

ग्वालियर। 10 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले श्री गणेश उत्सव में जहाँ अचलेस्वर मंदिर सहित अन्य बड़ी प्रतिमाओं के न बनने की खबर है, वही रुद्र मंडल इस वर्ष भी दौलतगंज स्थित नागदेव मंदिर पर 15 फिट की प्रतिमा विराजित करेगा। मंडल के सरंक्षक लोकेश शर्मा व अध्यक्ष आदित्य शर्मा ने बताया की रुद्र मंडल की प्रतिमा विगत 1 माह के पूर्व से बुक की जा चुकी थी। 

इसके साथ ही श्री गणेश स्थापना चल समारोह व विर्सजन चल समारोह की सहित 10 दिनों तक बच्चो के सामाजिक, सांस्कृतिक उत्सव की तैयारी कर ली गयी थी। लेकिन विगत दिनों राज्य द्वारा नई गाइडलाइन आने से सभी प्रकार के आयोजन स्थगित करते हुए विघ्नहर्ता,  मंगलकर्ता श्री गणेश से कोरोना व कोरोना के कारण आये देश पर आर्थिक संकट का हरण की कामना के साथ सिर्फ गणेश प्रतिमा विराजित की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments