हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सजेगा फूलबंगला व 56 भोग…
अचलेश्वर पर हर्षोल्लास से मनेगी जन्माष्टमी
ग्वालियर। जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अचलनाथ धाम में अचलेश्वर युवा भक्त मंडल द्वारा पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अचलेशवर युवा भक्त मण्डल के रवि चौबे ने बताया कि कोरोना के नियमो का पालन करते हुए 30 अगस्त को आयोजन किया जाएगा जिसमे 56 भोग, फूलबंगला, आकर्षक विद्युत सजावट व सबसे विशेष भगवान अचलनाथ हर वर्ष की तरह नए अद्भुत अलौकिक कृष्ण शिव स्वरूप यानी अर्ध स्वरूप भगवान शिव का होगा और अर्ध स्वरूप श्रीकृष्ण के रूप में भक्तों को दर्शन देंगे व रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव विधिवत अभिषेक पूजा अर्चना करके मनाया जाएगा।
0 Comments