काबुल धमाके के बाद एक्शन में US…
अमेरिकी सेना ने ISIS के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
अमेरिकी सेना के प्रवक्ता नेवी कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में ISIS-K के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने एयर स्ट्राइक की है. संकेत मिल रहे हैं कि हमने टारगेट को मार दिया है. इस हमले में कोई भी आम नागरिक नहीं मारा गया. जान लें कि अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी टीम ने राष्ट्रपति बाइडेन से मिलकर काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा और बढ़ाने की बात कही है. अमेरिका काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम को बढ़ा रहा है. अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर और आतंकी हमले होने की आशंका जताई है. अमेरिका ने अफगानिस्तान के नांगरहार में एयर स्ट्राइक की है. नांगरहार में आईएसआईएस के आतंकियों का गढ़ है. ये इलाका अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर पर है.
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने जेल में बंद बहुत से आतंकियों को छोड़ा है, जिसमें ISIS के आतंकी भी शामिल हैं. काबुल एयरपोर्ट सीरियल ब्लास्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काफी नाराजगी जताई थी. उन्होंने आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की चेतावनी दी थी. अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके अमेरिकी सेना ने ऐसा ही किया. काबुल धमाके में अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के बाद से यूएस एक तरह से दबाव में है. जिसके बाद उसने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया.
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
0 Comments