जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास जारी…
ग्वालियर के लिए प्रदेश सरकार ने फिर पहुंचाए रेमेडेसिविर इंजेक्शन
ग्वालियर। कोरोना के इलाज के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रेमेडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा आज विशेष विमान से ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए फिर से रेमेडेसिविर इंजेक्शन पहुंचाए गए हैं। यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रेमेडेसिविर इंजेक्शन के डिब्बे रिसीव किये।
ग्वालियर जिले के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत रेमिडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विशेष व्यवस्था बनाई है। उन्होंने इसके लिए एक समिति गठित की है।
0 Comments