दिखावा करने के बजाय Covid Care Centre की संख्या बढ़ाए प्रशासन : पाठक

समाज के सक्षम लोगों से भी की मदद की अपील…

दिखावा करने के बजाय कोविड केयर सेंटरों की संख्या बढ़ाए प्रशासन : पाठक 

ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक ने कोविड-19 महामारी से जीतने के लिए प्रशासन को सलाह देते हुए कहा है कि कोविड-19  केयर सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए जिससे कि गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग जिनके छोटे घर होते हैं उनको होम आइसोलेशन में परेशानी होती है और इससे परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण का खतरा बना रहता है ।

विधायक श्री पाठक ने कहा कि आम आदमी जिसे कोविड है उनमें से अधिकांश का स्वयं के घर पर आइसोलेशन संभव नहीं है, प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। एक व्यक्ति जो दो कमरों के घर में हो और सामूहिक शौचालय का उपयोग करेगा तो फिर संक्रमण तो  होने की जगह बढ़ने की आशंका है। 

प्रशासन गम्भीरता से इस बात पर ध्यान दे और स्कूलों,धर्मशाला और सम्पन्न व्यक्तियों की मदद से उपलब्ध स्थानों को कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाए। विधायक श्री पाठक ने आगे कहा कि इस समय हमें रोडमैप बनाने की जरुरत है ताकि इस कोरोना चैन को ध्वस्त किया जा सके।

Reactions

Post a Comment

0 Comments