अमले द्वारा अनेक सांडों को पकड़कर गौशाला भिजवाया…
सुगम यातायात के लिए निगम का आवारा पशु पकड़ने का अभियान जारी
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं व सांडों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में शहर में चलाए जा रहे आवारा पशुओं को पकड़ने के अभियान के दौरान आज प्रातः से ही मुरार, रेलवे स्टेशन चैराहा एवं जयेन्द्रगंज आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए निगम के अमले द्वारा अनेक सांडों को पकड़कर गौशाला भिजवाया ।
इसके साथ ही निगम द्वारा यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। आवारा पशुओं की जानकारी के लिए नियम द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिस पर कोई भी नागरिक शहर में आवारा पशुओं की जानकारी दे सकता है।
0 Comments