शहरवासियों के लिए राहत की खबर…
विधायक श्री पाठक ने उड़ीसा से 5 टैंकर ऑक्सीजन का किया इंतज़ाम
कोरोना संक्रमितों मरीजों की इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत होने के हृदयविदारक समाचार चारों ओर से मिल रहे हैं। भोपाल, इंदौर व प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही ग्वालियर में भी ऑक्सीजन की किल्लत की शिकायतें तेज होने लगी हैं। इस कड़ी में ग्वालियर शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण पाठक ने ग्वालियर शहर के लिए ऑक्सीजन के पांच बड़े टेंकरों का प्रबंध कर दिया है। ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी विधायक पाठक ने सार्वजनिक की है।
श्री पाठक ने अपने ट्वीट में लिखा -
“ओड़ीसा में अपने एक सहयोगी के लिए पांच ऑक्सीजन सिलिंडर निशुल्क लिए हैं। कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि है कि वे तय स्थान से शासकीय टेंकरों के माध्यम से तीन दिन के भीतर ऑक्सीजन कभी भी मंगवा सकते हैं।” पाठक ने इस ट्वीट में कलेक्टर ग्वालियर, कमल नाथ, मप्र कांग्रेस, दिग्विजय सिंह एवं राहुल गांधी के ट्विटर हेंडलर को कोट किया है। वहीं प्रवीण पाठक के इस ट्वीट को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने री-ट्वीट करने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि वे जल्द ही ऑक्सीजन मंगा लें।"
0 Comments