पिछले छः दिनों में जिले के 2,945 लोगों ने कोरोना को हराया

मनोबल ऊँचा रखें कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता…

पिछले छः दिनों में जिले के 2,945 लोगों ने कोरोना को हराया

ग्वालियर। जिले में कोरोना को परास्त करने वाले जंबांजों  की संख्या लगातार बढ़ रही है।  पिछले छः दिनों में जिले के 2 हज़ार 945 लोगों ने कोरोना पर फतह हासिल की है। 

गोविंदपुरी निवासी जगदीश, सेवा नगर क्षेत्र की राधा और दर्पण कॉलोनी निवासी उदितांशु सहित कोरोना को हराकर आए अन्य जांबाजों का कहना है कोरोना से उबरने के लिए उपचार से ज्यादा हौसले और जज्बे की जरूरत है। अगर मनोबल ऊँचा रखकर उपचार लिया जाय तो कोरोना किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना जारी किए जा रहे कोरोना बुलेटिन के अनुसार गत 16 अप्रैल को  जिले के 348 लोगों ने कोरोना को परास्त किया था। इसी तरह 17 अप्रैल को 485 मरीज,18 अप्रैल को 419 मरीज, 19 अप्रैल को 477 मरीज,  20 अप्रैल को 502 मरीज और 21 अप्रैल को 714 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments