नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 की मौत

करीब 30 मिनट रूकी रही ऑक्सीजन की सप्लाई…

नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक से बुरी खबर सामने आई है, यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया। ऑक्सीजन की सप्लाई करीब 30 मिनट रूकी रही इसके चलते करीब 22 मरीजों की मौत हो गई। महानगरपालिका के आयुक्त कैलाश जाधव ने इन मौतों की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार जिस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई रोकी गई उस वक्त 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे। ऑक्सीजन सप्लाई रूकने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था और अभी इसे सुधार दिया गया है। इस लीकेज के दौरान 20 किलो लिक्विड ऑक्सीजन बर्बाद हुई। फिलहाल हॉस्पिटल के साथ जिला प्रशासन ने भी इस लीकेज की जांच शुरू कर दी है।

नासिक में हुई इस घटना की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि ऑक्सीजन लीक हादसे में अब तक 22 लोगों की जान गई है जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हुई और ये सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments