क्राइम ब्रांच ने 2 तस्करों को 12 पेटी अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में…

क्राइम ब्रांच ने 2 तस्करों को 12 पेटी अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। एएसपी क्राइम सत्येन्द्रसिंह तोमर, डीएसपी क्राइम विजय भदौरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में 19 अप्रैल को थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच एसआई पप्पू यादव को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति रंगियाना मोहल्ला में एक ऑटो क्रमांक MP07-R-4974  में अवैध शराब बैचने के फिराक से खडे़ हुये है। 

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ने टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों को ऑटो क्रमांक MP07-R-4974  सहित धरदबोचा। उक्त ऑटो की तलाशी लेने पर ऑटो के पिछले हिस्से से 12 पेटियॉ देशी शराब जप्त की गई। उक्त दोनों व्यक्तियों से शराब रखने व बैचने का वैद्य लायसेंस चाहा गया तो उन्होनें कोई वैद्य लायसेंस न होना बताया। प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर रखे हुये थे। 

12 पेटियों से कुल 108 लीटर देशी मसाला अवैध शराब कीमती 60 हजार रूपये जप्त की गई। उक्त पकडे़ गये दोनों तस्करों के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त दोनों तस्करों से जप्त की गई अवैध शराब के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments